प्रसार कमेटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने कहा की प्रदेश में मुख्यमंत्री दौरे पर है और विकास की बंदरबांट जारी है ।उन्होंने कहा प्रदेश के दौरे पर जयराम जा रहे है और बिना जांच के सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कई तरहां की घोषणा हो रही है ।उन्होंने कहा जाता जानती है की जयराम क्या कर रहे है ।उन्होंने कहा विकास को लेकर हालत ऐसे है की मुख्यमंत्री कहते थे बिना बजट और स्टाफ के हम कोई घोषणा नही करेंगे लेकिन आज भाजपा सरकार के हालत ऐसे है की पैसा सरकार के पास है न ही,भर्ती हो नही रही लेकिन घोषणाएं है की थामने का नाम नही ले रही है । सुधीर ने कह विधानसभा में बेशक इस सरकार के अंतिम पांच दिन है लेकिन जनता का रोश सड़को पर दिखेगा ।।उन्होंने कहा प्रदेश में हालत विधानसभा सत्र में साफ हो जाएगे ,, बडी संख्या में विरोध होने बाला है ,प्रदेश की जनता सड़को पर होगी और सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा है ।उन्होंने कहा सरकार बैकफुट पर है और बदलाब निश्चित है ।उन्होंने कहा इस सत्र से ही स्तिथि स्पष्ट हो जाएगी की भाजपा के जुमले कितने लोगो को लुभा रहे है और इसे साथ ही बड़ती महंगाई कितना बड़ा मुद्दा है ये प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को बताने वाली है । वही उन्होंने कहा भाजपा का जाना तय है और विधानसभा में कांग्रेस पूरा घेराव अंदर और बाहर करेगी और कर्मचारियों के साथ और प्रदेश के सभी संघों के साथ उनकी मांगों का समर्थन करेगी ।।