शिमला, सुधीर शर्मा की बगावत का धर्मशाला में भी असर हुआ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं सांसद प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला को भंग कर दिया है।प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का नया गठन किया जाएगा।









