हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा 26 मई 2023 को ” कारगिल दिवस ” के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं नियंत्रक, संचार लेखा , संचार विभाग , भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान से “रक्त दान शिविर” का आयोजन किया गया जिसमें 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह जानकारी सहयक सचिव हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी श्री संजीव कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल महोदय, हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर राज्य रेडक्रॉस द्वारा कारगिल दिवस के उपलक्ष में “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया है। इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर का उद्घाटन सचिव राज्यपाल एवं महासचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस श्री राजेश शर्मा (भा० प्र० से०) द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता श्रीमती शिल्पी सिन्हा (आई०पी० एंड टी० ए० ऍफ़० एस०), नियंत्रक, संचार लेखा, हिमाचल प्रदेश ने किया श्री राजेश शर्मा (भा० प्र० से०) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर “रक्तदान शिविरों” का आयोजन किया जाता है जिसे सम्बंधित रक्तदान केंद्र में एकत्रित किया जाता है।उन्होने इस दिवस पर सबसे पहले नियंत्रक, संचार लेखा, संचार विभाग, भारत सरकार का इस रक्त दान शिविर को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया उन्होंने “कारगिल दिवस” के उपलक्ष में सभी को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महा-दान है और जब भी हमें मौका मिले हमें इस तरह के रक्तदान शिविरों में भाग लेना चाहिए और किसी की जिंदगी को बचाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और किसी के जीवन का आधार बन सकते हैं। हमें रक्तदान करने बारे सभी को जागरूक करना चाहिए। नियंत्रक, संचार लेखा, हिमाचल प्रदेश श्रीमती शिल्पी सिन्हा (आई०पी० एंड टी० ए० ऍफ़० एस०), ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर इस रक्तदान शिविर के माध्यम से कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रदांजलि देना चाहते हैं। श्री मयंक नेगी, उप- नियंत्रक संचार लेखा , हिमाचल प्रदेश भी इस अवसर पर मौजूद रहे। इस रक्तदान शिविर में “वॉइस राइडर” शिमला व् “लायनेस क्लब शिमला” ने भी सहयोग किया इस शिविर में रक्त इकठ्ठा करने हेतु दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमती (डॉ०) गंगा व् उनकी टीम ने भाग लिया। इस “रक्तदान शिविर” में अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस से मानद सचिव, श्रीमती (डॉ०) किमी सूद व् सदस्याओं ने भी भाग लिया इस शिविर में नियंत्रक, संचार लेखा, संचार विभाग, भारत सरकार,राजभवन सचिवालय के कर्मचारियों, हिमाचल प्रदेश राजभवन में सेवाएँ दे रहे पुलिस के जवानों व् अन्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसके अलावा इस शिविर में 06 लोगों श्रीमती सरिता ठाकुर, श्री रघुवीर सिंह तोमर, श्री भजन चौहान, श्रीमती रीतू दीप, श्री श्याम तोमर व् श्रीमती (डॉ०) किमी सूद द्वारा अंग दान भी किया गया जिसे इंदिरा गाँधी अस्पाल, शिमला से आए मोटो संगठन द्वारा संचालित किया गया।