हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार बल्ह थाना के तहत नेरचौक में एक निजी होटल में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा और देह व्यापार का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने होटल से दो युवतियों को रेस्क्यू किया है। जबकि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मौके से कुछ रुपये भी बरामद हुए हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।