राजधानी शिमला के माल रोड में बीते दिन सिलेंडर ब्लास्ट की घटना को शक के दायरे से देखा जा रहा है। आज सुबह पुलिस निदेशक सीएल कुंडू खुद मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं बम स्क्वायड की टीम भी तैनात की गई है वह अपने नजरिए से जांच करेगी। गौरतलब हो कि बीते दिन हुए ब्लास्ट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह ब्लास्ट मिडिल बाजार के शिव मंदिर के बिल्कुल साथ हुआ।