सोलन
सोलन में कंडाघाट के पास 42 यात्रियों से भरी उत्तराखंड की बस पलटी (शिमला से हरिद्वार जा रही थी बस)। घायलों को सोलन अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस शिमला से टनकपुर जा रही थी और सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। इस बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे में करीब 35 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को शिमला के IGMC और 2 अन्य गंभीर घायलों को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए रैफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस और जनता ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कंडाघाट सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद NH-5 पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। पिछले 9 महीनों में यहां 140 सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई है और ढाई सौ से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब परमाणु से लेकर कैथलीघाट के बीच दुर्घटना की खबर सामने न आए।
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि हादसे के वक्त बस की गति तेज थी और अचानक ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। फ़िलहाल प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।