सारी-किलाड़-थिरोट-तांदी सड़क पर भू-स्खलन से बाधित हुई सड़क से मलबा हटाने के कार्य में लगे बीआरओ का जवान पी कार्तिक कुमार शहीद हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब मार्ग को बहाल करने का काम चल रहा था कि अचानक पहाड़ी से मालबा और चट्टानें आ गई जिसकी चपेट में जवान आ गया है।
जवान के शहीद होने पर लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उपायुक्त ने कहा कि पी कार्तिक कुमार 4 नवंबर को डोजर से उतर कर जब ये मुआयना कर रहे थे कि कितना मलबा शेष है, तभी अचानक दूसरा भूस्खलन हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से पी कार्तिक कुमार की दुखद असामयिक मृत्यु हुई।
उपायुक्त ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पी कार्तिक कुमार ने राष्ट्र सेवा और ड्यूटी के प्रति जो समर्पण व साहस दिखाया वो अतुलनीय है। उनका कहना है कि बीआरओ जिस जज्बे के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने काम को अंजाम देता है वो उसकी प्रतिबद्धताओं को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि जवान आंध्र प्रदेश के बंगरुवंडला पाले वेपुरी कोटा मुलाकला चित्तूर का रहने वाला था।