शहतालाई
दुनिया में भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो रिश्तों से विश्वास उठना लाजिमी ही है। ऐसा ही मामला तलाई थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए एक रिश्ते में बुआ के लड़के ने अपनी ही छोटी बहन यानी मामा की लडकी को हवस का शिकार बना लिया।
उल्लेखनीय है कि विगत माह घंडीर पंचायत के गांव मे झाडियों के बीच मिले नवजात बच्चे की मां बाप को पुलिस ने बडी मुस्तक ढूंढ लिया है। जब नवजात बच्चे के मां बाप दोनों ही नाबालिग हैं, जिन्हें पुलिस ने शनिवार को पुछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि पीड़िता 10वीं की छात्रा है, उसके साथ उसके भाई ने ही इस कृत्य को अंजाम दिया था। इस बीच वह गर्भवती हो गई।