03 जनवरी 2022 बहुजन समाज पार्टी, हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह और प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश सचिव व पूर्व बसपा प्रत्याशी बल्ह विधानसभा का मण्डी लोकसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मण्डी शहर में पहुंचने पर ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार, प्रभारी, बसपा जिला मण्डी, रमेश कुमार, अध्यक्ष, बसपा जिला मण्डी और सरदार तरनजीत सिंह, उपाध्यक्ष, बसपा जिला मण्डी ने पहाड़ी टोपी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया
सुमरत सिंह ने कहा की हिमाचल प्रदेश की जनता बदलाब में मूड में आ गई है जनता में बसपा के प्रति विश्वास बढ़ने लगा है अब जनता में पार्टी के प्रति गलत और झूठा प्रचार करने वालो को जनता मुंहतोड़ जवाब दे रही है
उन्होंने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाए की नीति पर काम करके सार्वभौमिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सर्वोच्च सिद्धांतों की सोच वाली राष्ट्रीय पार्टी है पार्टी हिमाचल प्रदेश में क्रांतिकारी सामाजिक और आर्थिक आंदोलन को मज़बूत करने के लिए ईमानदार, प्रतिभाशाली और कर्मठ सर्वसमाज के युवाओं को पचास प्रतिशत पदो पर नई ज़िम्मेदारी देकर पार्टी को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक नया जोश भरने का काम करेगी ।
बसपा हिमाचल प्रदेश के विकास और गरीबों, मजदूरों, किसानों, बागवानों, छोटे व्यापारियों, अध्यापको, वकीलों, कर्मचारियों, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाएं पर सरकार बनाकर काम करेगी।










