हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने जुलाई माह में होने वाली परीक्षाओं की संभावित ¼Tentative½ तिथियां जारी की है। तकनीकी विवि ने 15 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसके लिए तकनीकी विवि ने संभावित तिथियां जारी की है। आठ जुलाई को तकनीकी विवि फाइनल डेटशीट घोषित करेगा। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक, बी आर्क, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीसीए, बीएससी (बीएम एंड सीटी) के सीबीसीएस पाठ्यक्रम और बी फार्मेसी (पीसीआई पाठ्यक्रम) के तीसरे व चैथे साल के नियमित/रि-अपीयर, बी फार्मेसी ब्रिज कोर्स नियमित/रि-अपीयर के पहले और दूसरे साल सहित एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमबीए (टी एंड एच), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के दूसरे साल के नियमित/रि-अपीयर, एमसीए के तीसरे साल व योग डिप्लोमा के दूसरे सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित जिसके तकनीकी विवि प्रबंधन व सभी शिक्षण संस्थानों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी किया है, अगर किसी तिथि में कोई परीक्षा एक साथ आ रही है, तो उसमें बदलाव किया जा सकता है। इसीलिए शिक्षण संस्थान सात जुलाई तक तकनीकी विवि से संपर्क कर सकते हैं। उसके बाद किसी का सुझाव पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल देख सकते हैं।