प्रदेश में अब बीटेक डिग्री होल्डर्स जेई इलेक्ट्रिकल में आवेदन नहीं कर सकेंगे। केवल डिप्लोमा होल्डर्स ही इस पद के लिए योग्य होंगे। प्रदेश हाईकोर्ट ने डिप्लोमा होल्डर्स के पक्ष में यह फैसला सुनाया है। इससे एक तरफ जहां डिप्लोमा होल्डर्स को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के हजारों बीटेक डिग्री होल्डर्स को बड़ा झटका लगा है।
उनका कहना है कि इसका मतलब तो यह हुआ कि उच्च शिक्षा वाले जेई पद के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। उनका कहना है कि इससे पहले, तो ऐसे कोई नियम नहीं थे और जेई पदों पर कई बीटेक होल्डर्स सेवारत हैं।
आपको बता दें कि जून, 2018 में चयन आयोग हमीरपुर ने विद्युत बोर्ड में जेई की 222 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए हजारों डिग्री और डिप्लोमा धारकों ने आवेदन कर दिया। उस वक्त डिप्लोमा धारकों ने आर एंड पी रूल्स का हवाला देकर हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया कि डिप्लोमा होल्डर्स ही जेई के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अब आयोग ने भी डिग्री को इस पद के लिए योग्य नहीं माना। वहीं, हाईकोर्ट का कहना है कि बीटेक की डिग्री डिप्लोमा के बाद की जाती है, लेकिन ये दोनों अलग-अलग विषय हैं। तर्क यह भी दिया जा रहा है कि यदि डिप्लोमा होल्डर्स को जेई के पद के लिए मौका नहीं मिलता है, तो वे किस पद के लिए आवेदन करेंगे, क्योंकि इलेक्ट्रिशियन और लाइनमैन के लिए अब आईटीआई होल्डर्स को लिया जाता है।
साथ ही इस बात का भी हवाला दिया जा रहा है कि यदि उच्च शिक्षा वाले भी इलेक्ट्रिशियन और लाइनमैन या फिर जेई जैसे पदों के लिए आवेदन करेंगे, तो आईटीआई या डिप्लोमा होल्डर्स के पास क्या ऑप्शन रह जाएगी। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद जहां डिप्लोमा होल्डर्स ने राहत की सांस ली है, वहीं बीटेक डिग्री धारकों का कहना है कि इसका मलतब, तो यह हुआ कि उच्च शिक्षा के कोई मायने नहीं हैं।