मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शनिवार को वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए पेश किया बजट से आत्मनिर्भर हिमाचल के लिए मील का पत्थर साबित होगा सुख की सरकार का यह ऐतिहासिक बजट है इस बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार ने नई योजनाएं शुरू की है बजट में किसान और बागबानों की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रावधान किए हैं ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा कामगारौं की तैयारी 240 रुपए से बड़ाकर ₹300 करना सरकार का सराहनीय कदम है गरीब परिवारों के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान किया है सुख शिक्षा योजना गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की सरकार ने घोषणा की है गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए 3 लाख तक की आर्थिक सहायता की घोषणा सुख की सरकार का यह बजट प्रदेश के हर नागरिक और कामगारो जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ₹10000 का मानदेय मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ₹7000 सहायिका को 5500 आशा वर्कर को ₹5500 एमडीएम वर्कर को 4500 रुपए शिक्षा विभाग में जलवाहकों को 5000 जल रक्षक को 5300 जल शक्ति विभाग में मल्टीपरपज वर्क्स को ₹5000 पैरा फिटर ऑपरेटर को 6300 रुपए राजस्व चौकीदार को 5800 रुपए नंबरदार को 4200 रुपए पंचायत चौकीदार को ₹8000 एसमसी व आईटी शिक्षकों के मानदेय में 1900 रुपए बढ़ाने की घोषणा की गई सिलाई अध्यापिकाओं को ₹500 की बढ़ोतरी की गई सुख की सरकार का पंचायती राज संस्थाओं के लिए सुख में घोषणा जिला जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय 24 000 रुपए उपाध्यक्ष का 18000 सदस्य का 7800 रुपए पंचायत समिति अध्यक्ष 11500 उपाध्यक्ष 8400 सदस्य पंचायत प्रधान 7200 रुपए उप प्रधान 4800 वार्ड मेंबर 750 रुपए नगर निगम महापौर 24000 उप महापौर 18000 रुपए पार्षद 8300 रुपए नगर परिषद अध्यक्ष ₹10000 उपाध्यक्ष 8400 पार्षद 4200 रुपए प्रधान नगर परिषद 8400 रुपए उप प्रधान 6600 रुपए सदस्य 4200 रुपए 70 बरस से अधिक आयु वाले वृद्धो के लिए मुख्यमंत्री सुख आरोग्य योजना की घोषणा की सुख की सरकार ने विद्यार्थियों के लिए 10 राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों के निर्माण की घोषणा तकनीकी शिक्षा के लिए 330 करोड रुपए का बजट प्रस्तावित हर पंचायत स्तर पर बनेंगे आधुनिक पुस्तकालय अंग्रेजी माध्यम से पढ़ सकेंगे विद्यार्थी प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 680 करोड़ की राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना की घोषणा की पशुपालकों के लिए दूध के समर्थन मूल्य देकर लाभान्वित किया सुख की सरकार का यह बजट प्रदेश के विकास में चार चांद लगाएगा