शिमला
शिमला के चौपाल से 4 किलोमीटर दूर दता मोड़ के पास HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त होगई है। गनीमत यह रही की बस में सिर्फ चालक और परिचालक ही थे।
जानकारी के मुताबिक चालक और परिचालक को हल्की चोटें आई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। चौपाल के बमराड लोकल रुट पर जा रही थी बस।