हिमाचल के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बस का किराया नहीं बढे़गा। सोमवार को ढालपुर में पत्रकार वार्ता में परिवहन मंत्री ने कहा कि अभी बस किराये को नहीं बढ़ाया जाएगा। आए दिन प्रदेश में बसों का किराया बढ़ाने की चर्चा चल रही है, लेकिन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने फिलहाल किराया न बढ़ाने की बात कही है।
मंत्री ने कहा कि पिछले साल प्रदेश में 50 लाख पौधे रोपे गए। इस साल 12 हेक्टेयर भूमि को कवर करते हुए सवा करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अधिकांश कार्य मनरेगा के तहत किया जाएगा। स्कूली बच्चे व आम लोग भी पौधरोपण करेंगे। प्रदेश को हरा-भरा और खूबसूरत बनाना सभी का दायित्व है और पौधरोपण जैसे कार्य में सभी लोग सहभागिता करेंगे।