हिमाचल में लॉक डाउन के बाद जिलो के अंदर बसे चलाने पर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा। खबरों में जो बसों के किराए को लेकर बात हो रही है वो सिर्फ एक अफाह है। गोविन्द ठाकुर ने कहा की बसों का किया बढेगा ऐसा बिल्कुल नही है ना ऐसी कोई हमारी अधिकारियों से चर्चा हुई।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को 130 करोड़ का नुकसान हुआ है लेकिन हमारे लिए सबसे ज्यादा लोगो की सुरक्षा जरूरी हैं, ठाकुर ने कहा। उन्होंने बताया की अगर सरकार बसे चलाने का फैसला लेती है तो हम पूरी तरह से तैयार है हमारे ड्राइवर व कंडक्टरों को मास्क व सेनेटाइजर दे दिए है, पूरी सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जाएगा।