एचआरटीसी की चंडीगढ़ मटयाल बस अपने रूट पर समय से पहले ही मोरसिघी से 2:55 के समय ही निकल जाती है। जिस से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि चंडीगढ़- मटयाल का समय मोरसिघी से 3:05 पर निर्धारित किया गया है।। लेकिन समय से पहले ही चलीं जाती है। जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरसिघी स्कूल के बच्चों को 3 बजे छुट्टी होती है। इससे बच्चों को बस न मिलने से घर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने कहा कि आजकल एचआरटीसी बस का बोर्ड भी चेंज कर दिया गया है। बोर्ड पर बिलासपुर चंडीगढ़ लिखा गया है । जबकि इससे पहले बोर्ड पर मटयाल चंडीगढ़ लिखा होता था।
इस कारण लोगों को बस में बिलासपुर _चंडीगढ़ बोर्ड लगाने से परेशानी हो रही है । गांव के लोगों ने क्षेत्रीय प्रवन्धक बिलासपुर से मांग की है कि शीघ्र इस बस का समय 3.05 किया जाए ताकि स्कूल के बच्चों को परेशानी न उठानी पड़े।