लोगों ने किया परिवहन मंत्री का आभार व्यक्त
शिमला 30 अप्रैल । करीब 35 दिन के अंतराल के उपरांत एचआरटीसी द्वारा वाया पुराना जुन्गा बस सेवाएं आरंभ कर दी गई है । जिसके लिए समाज सेवी पंकज सेन, पूर्व बीडीसी सदस्य सीमा सेन, कमल शर्मा, रामलाल, राकेश वर्मा, तरूण वर्मा, मनोज वर्मा, सागर सहित अनेक बुद्धिजीजीवी वर्ग ने सरकार व परिवहन निगम का आभार व्यक्त किया है । बता दें कि बीेते दिनों 25 मार्च को होली के अवसर पर कुछ शरारती तत्वों ने एचआरटीसी के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गई थी जिसके चलते एचआरटीसी ने वाया पुराना जुन्गा जाने वाली विभिन्न रूटों की बसांें को चलाने पर रोक लगा दी थी । इनका दावा था कि जब तक विधायक अथवा स्थानीय प्रधान स्टाॅफ की जिम्मेवारी नहीं लेते तब तक पुराना जुन्गा पर बसें न चलाने का निर्णय लिया गया था । पंकज सेन ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों की वजह से पुराना जुन्गा रूट पर बसें बंद करने का निर्णय एचआरटीसी का तर्कसंगत नहीं था । इनका कहना है कि बस स्टैंड जुन्गा से पुराना जुन्गा की दूरी करीब दो किलोमीटर है। इस रूट पर बसें बंद होने से विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और स्कूली बच्चों को बहुत असुविधा हंुई थी । उन्होने बताया कि जुन्गा के लोगों ने यह मुददा परिवहन मंत्री के समक्ष उठाया था जिसके चलते इस रूट पर पुनः बसें बहाल हो गई ।