शिमला, 10फरवरी
ठेकेदारों को राहत देने के मामले को लेकर बुधवार को बुलाई गई मंत्रिमंडल की आपात बैठक के बाद 14 फरवरी को फिर से मंत्रिमंडल बैठक को बुलाया गया है। बैठक में छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के निर्णय पर मोहर लग सकती है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव लाया जा रहा है। मंत्रिमंडल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की तरफ से विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन पढ़े जाने वाले अभिभाषण को भी स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।
इसी तरह कर्मचारियों को थर्ड आप्शन या अन्य कोई विकल्प दिए जाने के मसले पर भी निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही पैंशनरों को पंजाब की तर्ज पर वित्तीय लाभ दिए जाने पर निर्णय हो सकता है। इंटर डिस्ट्रिक तबादलों से जुड़े मामले और विधानसभा में लाए जाने वाले अन्य संशोधनों पर भी बैठक में चर्चा की संभावना है।
मंडी शराब कांड पर सीएम ने तलब किए अधिकारी
मंडी में जहरीली शराब पीने के कारण 7 लोगों की मौत होने के बाद पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से अब तक की गई कार्रवाई पर फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस एवं आबकारी एवं कराधान विभाग के आला अधिकारियों से मंत्रणा की।
इसमें पुलिस विभाग के मुखिया एवं डीजीपी संजय कुंडू व आबकारी एवं कराधान आयुक्त यूनस सहित अन्य अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग के स्तर पर अलग से पुलिस बल गठन की मांग उठी। मौजूदा समय में आबकारी एवं कराधान विभाग के पास अपनी पुलिस नहीं है, ऐसे में पुलिस एवं आबकारी व कराधान विभाग में तालमेल की कमी सामने आ रही है ।
2 दिन पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार यानी 10 फरवरी से 2 दिन पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगे। उनका सबसे पहले मुकेरियां जाने का कार्यक्रम है, जहां पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका गढ़शंकर, अगमापुर व जीरकपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री 11 फरवरी को नया गांव खरड़, अमर पैलेस रामा मंडी जालंधर और सौढल चौक जालंधर में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।