मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 5 राज्यों में चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव है। इसके अलावा संगठनात्मक स्तर पर भी बदलाव हो सकता है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि इस समय हाईकमान का ध्यान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब व गोवा सहित 5 राज्यों के चुनाव पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव है। इसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसी भी चुनाव को हल्के से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री के 4 कार्यक्रम होंगे। इसके तहत पहला कार्यक्रम बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन का होगा। इसके बाद के शेष कार्यक्रम बाद में तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की कमर टूट गई है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा फिर से सत्ता में वापसी करेगी।