हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार 23 मई को रखी कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया है. अब 26 मई को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जायेगी।
बताया जा रहा है कि हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शीला धूमल की शादी के 50वीं सालगिरह पर कार्यक्रम रखा गया है।
23 मई को 12:00 बजे वहां प्रीतिभोज भी रखा गया है।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके कई कैबिनेट सहयोगी भी जाएंगे।जिसके चलते कैबिनेट की बैठक स्थगित की गई है।
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में 23 मई को सुबह 10:30 बजे होनी थी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक से संबंधित आदेश गुरुवार को जारी कर दिए गए थे। लेकिन किसी कारण अब ये बैठक 26 मई को रखी गई है।