हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पांच फरवरी को होगी। इसमें आगामी बजट सत्र की तिथियां तय हो सकती हैं। इसके अलावा कई अन्य कोरोना नियंत्रण से संबंधित निर्णय भी होंगे। राज्य के बजट अभिभाषण को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
पांच फरवरी को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग एक फरवरी से खुले स्कूलों की स्थिति को लेकर जानकारी देगी। पांच दिनों के दौरान ग्रीष्मकालीन जिलों वाले स्कूलों में कितने विद्यार्थी किस कक्षा में आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति रही। ऑनलाइन पढ़ाई किस तरह से जारी रखी गई है। इसकी जानकारी मंत्रिमंडल की बैठक में दी जाएगी।










