भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के नाम से फोन करके शातिर व्यक्ति ने एक उद्योगपति से 71,000 रुपए की डोनेशन ले ली। उक्त व्यक्ति ने कई उद्योगपतियों को डोनेशन के लिए फोन किए हैं लेकिन अभी तक एक उद्योगपति द्वारा डोनेशन देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्योगपति विनोद कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि 11 दिसम्बर को उसे एक नंबर से फोन आया कि वह सांसद सुरेश कश्यप बोल रहा है। उक्त व्यक्ति ने आगे कहा कि सोलन जिले में एक मंदिर बनाया गया है, जहां पर करीब 5-6 हजार लोगों के लिए भंडारा किया जाना है, जिसके लिए डोनेशन चाहिए।