07 जनवरी, शिमला
चौपाल-नेरवा मुख्य मार्ग में नेवटी के पास शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे एक वाहन (HP08A5188) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गाड़ी में दो चचेरे भाई बैठे थे जो कलारा गांव तहसील नेरवा जिला शिमला के रहने वाले है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने गांव से नेरवा की तरफ जा रहे थे की अचानक नेरवा से करीब 3 किलोमीटर पहले नेरवा से 3 किलोमीटर दूर नेवटी के समीप वाहन अनियंत्रित होकर क़रीब 80 मीटर गहरी खाई में लुढ़क कर शालवी नदी में गिर गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने जब शालवी नदी में गिरे वाहन को देखा तो पुलिस को मामले की जानकारी देकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में राजेश (33) पुत्र स्वर्गीय परमानंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि राकेश कुमार (39) साल पुत्र संगत राम गांव क्लारा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसे नागरिक अस्पताल नेरवा में प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
उधर, चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।