कोरोना कफयूँ के बीच कोटखाई में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सेंट्रो कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक सहित 2 व्यक्ति घायल हुए हैं । कोटखाई पुलिस ने इस हादसे को लेकर चालक के खिलाफ एफआईआर की है। पुलिस के मुताबिक सेंट्रो कार ( HP52A0981 ) मंगलवार दोपहर 3:55 बजे शीलडु सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । कार में तीन व्यक्ति सवार थे । मृतक की पहचान रमेश चौहान ( 54 ) पुत्र बालक राम निवासी गांव दरबार तहसील कोटखाई के रूप में हुई है । इसी गांव का मोहिंदर हादसे में चोटिल हुआ है । कार को शीलडु निवासी अमित चला रहा था और वह भी घायल हुआ है । पुलिस इस मामले में कार हादसे के कारणों को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।