कुल्लू में मणिकर्ण घाटी में कार हादसे का शिकार होगई, जिसमें एक पुलिस जवान की मौत हो गई है। उक्त पुलिस जवान अपने घर से मनाली ड्यूटी के लिए जा रहा था कि इस दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल वेद राज जो थर्ड बटालियन पंडोह में तैनात था , मनाली में अस्थायी तौर पर डयूटी लगाई गई थी। शनिवार सुबह जैसे वह अपनी कार में शाट स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। सड़क से नीचे लुढ़कने के चलते मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि कार हादसे में कांस्टेबल की मौत हो गई है। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है। मामले की छानबीन चल रही है।