कुल्लू के आनी के शवाड़-रानाबाग सड़क मार्ग पर वीरवार देर शाम एक कार दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस उप अधीक्षक आनी राजेंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवाड़ रानाबाग सड़क मार्ग पर रानाबाग से 2 किमी आगे एक कार (एचपी 35 -6937) चालक का संतुलन खो जाने के कारण सड़क से बाहर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में सवार चालक व वाहन मालिक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय भीम चंद पुत्र डोला राम निवासी गांव गुहाटन डाक डोहाड तहसील आनी के रूप में हुई है। मृतक ग्रामीण विकास विभाग में ग्राम पंचायत बखनाओं में सचिव के पद पर कार्यरत था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।