सिराज
सिराज विधानसभा क्षेत्र में भाटकीधार के समीप बीती देर शाम एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सराची स्कूल में तैनात अध्यापक स्कूल में छुट्टी होने के बाद अपने घर आ रहा था।
जैसे ही वह घर के समीप पहुंचा तो कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में अध्यापक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरसात के कारण सड़क मार्ग पर फिसलन थी और जैसे ही शिक्षक गाड़ी को पार्क करने लगा, कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायल शिक्षक को नागरिक स्वास्थ्य केंद्र जंजैहली पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान यशपाल चंद शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।