शिमला
हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे है ऐसा ही ताजा मामला राजधानी शिमला के चैपाल उपमंडल से सामने आया है। यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसा नेरवा से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंयजन के पास शामठा टिक्करी सड़क पर हुआ।
यहां पर एक मारूति कार (यूके 07 डी 8436) हादसे का शिकार हो गई। हादसे का पता लोगों को आज सुबह उस समय लगा जब एक व्यक्ति गाड़ी शामठ से जा रहा था तो उसकी नजर नीचे नाले में गिरी कार पर पड़ी और उसने स्थानीय लोगों को व पुलिस को इसकी सूचना दी। कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान निका राम (35) पुत्र देवू निवासी गांव पांलौ डाकघर ईडा़, नेरवा के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद व पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लिया है। गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी है। उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार शर्मा व पटवारी संजय पिसटा द्वारा मृतक के परिजनों को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की पुष्टि डीएसपी चैपाल राजकुमार ने की है।