हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल-स्पीति में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में चार युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार के चालक को रात के अंधेरे में सड़क का अंदाजा ना लगने की वजह से हुआ है।
हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य तीन घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि तीन घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, घटना की आगामी जांच की जा रही है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि स्पीति सब डिवीजन के हल गांव के समीप पौने आठ बजे बीएमडब्लू कार (एचआर 13 क्यू 0006) अचानक से ग्यून्दी नाले में जा गिरी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना काजा पुलिस को दी। पुलिस ने रात के अंधेरे में ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए काजा अस्पताल लाया गया, जबकि घायलों को जिला शिमला के रामपुर अस्पताल भेजा गया है। जहां वे उपचाराधीन हैं।
मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय मोहित यादव पुत्र विजेंद्र यादव आरओ गांव बदली बदबाल मोहल्ला दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान 25 वर्षीय मोहित पुत्र राजेश यादव आरओ बदली बदबाल मोहल्ला दिल्ली, समीर शर्मा पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा आरओ 7/66 गली नंबर दो बहादुरगढ़ मॉडल टाउन हरियाणा व बरत जॉन उर्फ जोनी पुत्र सोमवीर जॉन आरओ बहादुरगढ़ हरियाणा के रूप में हुई है।