मंडी
हिमाचल प्रदेश में मंडी-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर नगर निगम की डंपिंग साइट के नजदीक भीमू ढाबे के पास काले रंग की एचआर नंबर की वरना गाड़ी ब्यास नदी में गिरी है। सभी सवार लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने रेस्क्यू चला रखा है। बताया जा रहा है कि देर रात को यह हादसा हुआ है। गाड़ी अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरी। रात को इस हादसे का किसी को भी पता नहीं चला। सुबह लोगों ने जब कार को नदी में देखा तो पुलिस को सूचना दी।
फिलहाल पुलिस गाड़ी में सवार लोगों की तलाश में जुटी हुई है। गाड़ी के दस्तावेज हरियाणा के हैं। नदी में गोताखोर सवार लोगों को तलाश रहे हैं। अभी तक कोई भी लापता सवार नहीं मिल पाया है।