भारी बारिश और जल प्रलय के बीच एक दुखद खबर कुल्लू से आई है। थाना निरमंड के अंतर्गत केदस सडक़ पर पीपलहट्टी में एक गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हादसा आज सुबह निरमंड के केदस-देवढांक सडक़ पर पेश आया, जहां एक मारुति सिलेरियो गहरी खाई में लुढक़ गई।
हादसे में घायल कार चालक एवं मालिक कुलदीप की मौत निरमंड सिविल अस्पताल से रामपुर बुशहर हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में हुई, जबकि चार अन्य लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार निरमंड के पीपलहट्टी में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गहरी खाई में जा गिरी, जिससे पांच लोगों की मौके मौत हो गई।
मृतकों की पहचान जुगत राम पुत्र हुक्मी राम गांव नाबा तहसील निरमंड, हरदयाल पुत्र चूडा राम गांव केदस निरमंड , सीमा नेगी पत्नी गणेश नेगी गांव कुमसू रामपुर और बर्षा पत्नी कुलदीप गांव केदस निरमंड जिला कुल्लू, कुलदीप वर्मा पुत्र हरदयाल गांव केदस जिला कुल्लू उम्र 40 साल के रूप में हुई है। निरमंड पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।









