चम्बा,28मार्च
चंबा- खजियार मार्ग पर भटालवां मोड़ के पास कार नाले में गिरी, तीन की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल है। अभी तक मिली सुचना के मुताबिक घायलों का मैडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा उपचार। कार के गिरने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.
डीएसपी चंबा अभिमन्यु ने बताया कि हादसे तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि दो घायल है। पुलिस आगामी जांच कर रही है। हादसा भाई भटालवां के पास हुआ हुआ हैं जो जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हैं। फ़िलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया हैं।