चम्बा-भरमौर एन.एच. पर दुर्गेठी व ढकोग के बीच एक कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गई। हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत हो गई है। उनकी पहचान पवन कुमार (39) पुत्र मेघ राज तथा उसकी पत्नी अनिता कुमारी (34) निवासी गांव रेहला ग्राम पंचायत गरीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आल्टो कार (नं. एच.पी. 46-5050) चम्बा से भरमौर की तरफ जा रही थी, जिसमें दो ही लोग सवार थे। जैसे ही कार ढकोग के निकट पहुंची तो ढांक से एक गाय सीधे कार के बोनट पर आ गिरी। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर लगभग पचास मीटर नीचे रावी नदी में जा गिरी। हादसे में गाय भी मर गई। वह ढांक से गिरने के बाद सड़क में ही रह गई। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पवन कुमार के शव को तो बरामद कर लिया है, लेकिन अभी तक उसकी पत्नी अनिता देवी का शव बरामद नहीं हुआ है। गाड़ी रावी नदी में समा गई है। पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मी, परिजन तथा स्थानीय लोग रावी के किनारे लापता की तलाश में जुटे रहे, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग पाया। मृतक अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि पवन की पत्नी गर्भवती थी तथा वे अल्ट्रासाऊंड करवाने चम्बा गए हुए थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है।