हिमाचल के जिला ऊना में फार्मेसी कॉलेज की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा ने पहले भी पुलिस के पास ऐसे ही मामले में दो युवकों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन आरोपियों ने माफी मांगकर और दोबारा इस तरह की हरकत न दोहराने की बात कही थी। माफी मांगने के बाद भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और छात्रा को फिर से ब्लैकमेल और परेशान करने लगे। इसके बाद तंग आकर छात्रा दोबारा पुलिस के पास पहुंची और दोनों के खिलाफ शिकायत सौंपी।
जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। छात्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि नोएडा में कार्यरत ऊना जिला के एक गांव के युवक ने उसका अश्लील वीडियो बनाया है।
स्नैपचैट पर वह उसे वायरल करने की धमकियां देता है और उसका मित्र भी इस मामले में शामिल है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आरोपी दो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।