प्रदेश के रामपुर में एक कंपनी पर करोड़ों रुपए हड़पने के आरोप लगे हैं। मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। शिमला जिले के रामपुर में एक फाइनेंस कंपनी स्थानीय लोगों के 3 करोड़ रुपए डकार कर फरार हो गई है। निवेशकों ने इसे लेकर रामपुर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। रामपुर पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, रामपुर के डकोलढ़ में फाइनेंस कंपनी का कार्यालय था और चार-पांच साल से लोग इसमें निवेश कर रहे थे। इस साल फरवरी-मार्च तक कंपनी निवेशकों का पैसा समय पर लौटाती रही, लेकिन पिछले 9 महीने से कंपनी ने लोगों का पैसा लौटाना बंद कर दिया।आठ-नौ महीने से कंपनी के कर्मचारी भी बाजार में पैसा लेने नहीं आए। अब कंपनी ने ऑफिस भी बंद कर दिया है। इससे निवेशकों में हड़कंप मच गया। कुछ निवेशक ऐसे भी बताए जा रहे हैं जिन्होंने गाढ़ी खून पसीने की मोटी धनराशि कंपनी में इन्वेस्ट की थी। एक्टिंग DSP रामपुर सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। नवीन भलुनी और चेवांग दोर्जे के अनुसार, कंपनी के कर्मचारी रोजाना उनसे पैसे लेने आते थे। अब कंपनी के फरार होने के बाद सोनू कुमार, रवि बहादुर, चेवांग दोर्जे, कमला देवी, सुषमा, अनिता, रवीना, उमादत्त, पूजा, सोनू कुमारी, अनिता और चंद्र शेखर ने रामपुर थाना में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।










