सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की टर्म 2 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली टर्म 2 परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cbseit.in पर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार, 12 अप्रैल को एक्टिव किया गया। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंड्री कक्षा के लिए टर्म 2 परीक्षाएं 24 मई तक आयोजित की जाएंगी और सीनियर सेकेंड्री के टर्म 2 एग्जाम 15 जून तक आयोजित किए जाने हैं।
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपनी टर्म 2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने सम्बन्धित स्कूल में संपर्क करना होगा, क्योंकि सीबीएसई द्वारा टर्म 2 एग्जाम एडमिट कार्ड को डाउनलोड के लिए स्कूलों को उपलब्ध कराया गया है। स्कूल सीबीएसई की वेबसाइट पर एफिलिएशन नंबर को यूजर आइडी के तौर पर और फिर पासवर्ड भरकर सबमिट करके डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए टर्म 2 एडमिट कार्ड को स्कूलों के प्रिंसिपल या प्रमुखों द्वारा डाउनलोड किया जाना है। इसके लिए पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, cbse.gov.in पर जाना होगा। फिर ई-परीक्षा टैब/पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर एडमिट कार्ड/सेंटर मैटेरियल के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्कूल एफिलिएशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन करने के बाद सभी रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकेंगे।