बिलासपुर (सुभाष)
सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंड की बालिकाओं ने अपने घर पर मनाया बालिका दिवस। सुबह से ही बालिकाओं ने अपने-2 घर में रंग बिरंगी रंगोली सजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमें ममता देवी,आंचल,सपना,निशा, तनु शर्मा, चेतना,सविता, आदित्य, दीया, तनु मनजीत,नेहा शर्मा,सविता शर्मा, श्वेता ने भाग लिया। पाठशाला के वरिष्ठ प्राध्यापक दिनेश कुमार व धर्मपाल ठाकुर ने बच्चियों द्वारा घर पर बनाई गई रंगोली के फोटो के आधार पर आदित्य शर्मा कक्षा नवम को प्रथम, मनजीत कुमारी +2 को द्वितीय तथा आंचल +2 को तृतीय स्थान प्रदान किया।
इसके अतिरिक्त इसी पाठशाला की कुछ छात्राओं ने
नालागढ़ साहित्य कला मंच द्वारा प्रायोजित बाल साहित्य मुक्ता कलश के सौजन्य से ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन में भाग लिया। ममता देवी ने अपनी कविता, “बेटी कहे बांह पसार” प्रस्तुत की। अनीशा ने पहाड़ी बोली की कविता- “हर घरै दिया़ं शान बेटियां, अम्मा बापूये दा माण बेटियां”, प्रस्तुत की। आंचल द्वारा हिंदी कविता, जननी जनन हार है नारी, मानवता को धरती पर लाती है नारी, प्रस्तुत की। अनीता शर्मा ने पहाड़ी बोली में बेटियों की अस्मिता व गौरव पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। पाठशाला के प्रधानाचार्य राम प्यारा गौड़ ने बताया कि बच्चियां और उनके अभिभावक इस आयोजन से बेहद प्रसन्न हुए। बच्चियों की सुरक्षा करना हम सबका सामाजिक दायित्व है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, विशाल गुप्ता, सुशील कुमार, ज्ञानचंद, प्रितपाल, विशाल ठाकुर, नीलम,सोनिका जोगिंदर विनीत, सतीश, मोनिका, तृप्ता, रामगोपाल शर्मा, देवी राम, यशपाल का विशेष योगदान रहा है।