हिमाचल में आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा सीमेंट पर प्रति बैग (बोरी) साढ़े तीन रुपये टैक्स बढ़ाने के बाद अब सीमेंट कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने की तैयारी कर दी है। बताया जा रहा है कि सीमेंट कंपनियां दस रुपये तक प्रति बैग दाम बढ़ा सकती हैं। इस संबंध में विभिन्न कंपनी प्रबंधकों ने बैठक की और सीमेंट के दाम बढ़ाने का फैसला हो चुका है। लेकिन इसे कुछ दिनों में लागू किया जा सकता है।
दो दिन पहले ही बढ़े हैं सीमेंट के दाम
राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से दो दिन पहले सीमेंट के प्रति बैग पर बढ़ाया गया टैक्स अब लोगों पर भारी पड़ेगा। हालांकि, विभाग की ओर से यह टैक्स केवल कंपनियों पर ही लगाया गया है। पहले 50 किलो सीमेंट के बैग परसाढ़े सात रुपये की दर से टैक्स लिया जाता था, जो अब 11 रुपये प्रति बैग लिया जाएगा।