अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह विधायकों के पैतृक घरों के बाहर सीआरपीएफ के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र कुमार भुट्टो, रवि ठाकुर व चैतन्य शर्मा के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। कुटलैहड़ विस क्षेत्र के अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो के पैतृक घर तुतडु में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।
उनके परिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षा मुहैया करवाई है। राज्य में राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो को पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने मुहैया करवा दी है। वाई श्रेणी की सुरक्षा टीम में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल की अगुवाई में पांच कमांडो तैनात रहेंगे। सीआरपीएफ के जवान भुट्टो के घर में तैनात हो चुके हैं।