असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज की अध्यक्षता मे जंतर मंतर नई दिल्ली मे आयोजित धरना – प्रदर्शन मे असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हि प्र के चेयरमैन राजीव राणा ने जंतर मंतर पर जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा मज़दूरों का शोषण किया बजट के नाम पर ठगा है, जिस प्रकार कांग्रेस द्वारा मज़दूरों को 100 दिन कानून बनाया, केंद्रीय बजट के अनुसार सिर्फ 26 दिन की ही मज़दूरी बन रही है, राणा ने कहा की मित्रों की सरकार सिर्फ मित्रों के लिये ही काम कर रही है, देश के मज़दूरों का दर्द इन्हें नहीं दिखाई दे रहा।
राणा ने कहा कि मोदी सरकार अगर मनरेगा मज़दूरों को 150 दिन रोजगार और मनरेगा बजट मे बढ़ोतरी नहीं करेगी, तब तक ये देश व्यापी आंदोलन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की ओर से देश भर मे चलता रहेगा ।और हिमाचल प्रदेश मे भी मोदी सरकार के विरुद्ध धरना -प्रदर्शन किया जायेगा, राणा ने कहा कि निश्चित ही 2024 के चुनाव मे जनता इनको बाहर का रास्ता दिखयेगी।