अस्थमा की मरीज और पेशे से शिक्षक इस बहू ने सकारात्मक सोच से हाई प्रोटीन और डॉक्टरों की सलाह से अपने संक्रमित सास-ससुर को घर पर ही स्वस्थ कर दिखाया है। बहू के इस हौसले को अब हर कोई सलाम कर रहा है। नीतू अपनी सास की हौसलाफजाई करती रही और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा।
डॉक्टरों के परामर्श के अनुरूप उचित उपचार देती रहीं और हाई प्रोटीन डाइट भी देती रहीं। इसी बीच उनके 78 वर्षीय ससुर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। वह डायबिटीज के भी मरीज हैं। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उन्हें जरूरी उपचार दिया गया। नीतू ने घर में ही तमाम सुविधाएं जुटाईं। घर में ही उनकी देखभाल की। ऑक्सीमीटर से लेकर तापमान जांचने की भी व्यवस्था कर दी।