चम्बा,17फरवरी
चंबा जिले में गैहरा-जौआ मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक की मौत और दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। देर रात सिंधनाला के पास यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया।
वहां से चालक सहित एक अन्य को टांडा रैफर किया गया। टांडा ले जाते वक्त बीच राह चालक ने दम तोड़ दिया। डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि मेडिकल कॉलेज चंबा में मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।