शिमला
हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ गई है और आगामी दिनों में इसके विदा होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने 6 अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। ऊना, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला, बिलासपुर और सिरमौर व कुल्लू के मैदानी एवं मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 6 अक्तूबर तक गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है, जबकि लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों में 5 व 6 अक्तूूबर को मौसम साफ रहेगा। शनिवार को राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप भी खिलती रही। पालमपुर को छोड़कर कहीं भी बादल नहीं बरसे। पालमपुर में शुक्रवार को 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उधर, बीते 24 घंटों के दौरान पालमपुर में 37, कोठी 32, धर्मशाला 27, डल्हौजी 26, बैजनाथ 14, जोगिंद्रनगर 13, गग्गल 12, सलूणी 10 और मनाली में 9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शिमला में शनिवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री, सुंदरनगर में 30.3 डिग्री, भुंतर 30.7, कल्पा 20.8, धर्मशाला 26.8, ऊना 33.6, नाहन 28, केलांग 21.7, पालमपुर 24.7, सोलन 28, मनाली 23.6, कांगड़ा 29.6, मंडी 29.4, बिलासपुर 30.5, हमीरपुर 29.4, चम्बा 30, डल्हौजी 19.1, कुफरी 16.5 और जुब्बड़हट्टी में 25.1 डिग्री दर्ज किया गया।