हिमाचल प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। बादलों ने आसमां में डेरा डालना शुरू कर दिया है। प्रदेश में पहली से पांच दिसंबर तक हिमपात व बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार लाहुल-स्पीति, किन्नौर के अलावा कुल्लू और शिमला जिला में भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। विभाग ने दो दिसंबर को बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है।
ऊना का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री तक पहुंच गया है। मंगलवार सुबह प्रदेश भर में आसमां में हलके बादल दिखे।
प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। दो जगह तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। कल्पा में माइनस 0.9 और केलंग में 4.3 तापमान रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। लेकिन अब बारिश होने पर लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी।