पंडोह और गोहर के बीच में सड़क को दो-दो घंटे के लिए एक तरफा चलाएं। भारी तथा हल्के सभी वाहनों को वापस भेजा जाए। दोनों तरफ चलाने का रिस्क ना लें, नहीं तो अनिवार्य रूप से जाम लगेगा। जैसा पिछले दिनों हुआ है। एसपी ने संबंधित एसओ को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बटालियन की दो रिजर्व हमारे पास उपलब्ध है। मंडी से पंडोह नेशनल हाईवे छ मील पर दोबारा भूस्खलन के कारण बंद हो गया है।
पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस खतरनाक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पहले इन सभी चट्टानों व पत्थरों, अटके हुए मलबे को हटाकर नेशनल हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित बनाया जाएगा, इसके लिए नेशनल हाईवे आज पूरा दिन और संभवतया कल भी कार्य पूरा होने तक बंद ही रखा जाएगा।
मंडी पुलिस के अनुसार ट्रैफिक को वाया चैलचौक तथा कटोला चलाया जा रहा है। हालांकि कटोला सड़क भी घोड़ाफार्म में बाधित है, लेकिन इसे जल्द खोला जाएगा। बाया कटोला मार्ग पर केवल हल्के वाहन दोनों तरफ से चलेंगे। वाया चैलचौक पंडोह होते हुए दोनों तरफ हल्के तथा भारी वाहन पंडोह तथा चैलचौक के बीच में दो-दो घंटे के लिए एकतरफा चलाए जाएंगे, यह सिलसिला तब तक चलेगा जब तक एनएच बहाल नहीं हो जाता।