शिमला
प्रदेश में घूमने पहुंच रहे कई सैलानी चलती गाड़ी में स्टंट करके अपनी जान को जोखिम में डालने के साथ हादसों को भी न्योता दे रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी शिमला में 103 से विक्ट्री टनल मार्ग पर एक सैलानी चलती थार से लटक कर स्टंट करते नजर आया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, शिमला पुलिस इसकी सूचना मिलने ही हरकत में आई और चंडीगढ़ नंबर की इस थार का चालान किया।एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटक वाहन का चालान किया गया है। इस तरह का एक मामला बीते दिनों कालका-शिमला हाईवे पर सामने आया था।