करोना काल में भी नशे बाज नहीं आ रहे है । ताज़ा मामला कुल्लू के पतलीकूहल थाने में आया है। जहां पुलिस ने एक युवक को चार किलो 100 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को पुलिस की एक टीम रूटीन गश्त पर थी। तभी फोजल रोड पर एक व्यक्ति फोजल से डोभी की ओर पैदल आ रहा था और उसकी पीठ पर एक पिट्ठू बैग था। इस दौरान जब उसने पुलिस वाहन को डोभी की तरफ से आते देखा,तो युवक ने अपने पिट्ठू बैग को पहाड़ी की ओर फेंक दिया।
जबकि उसे इस बारे में पुलिस ने पूछताछ की पता चला कि बैग में चरस की खेप है। पुलिस ने बैग की बरामद किया है। पुलिस ने 29 वर्षीय विनय कुमार निवासी नाहीं गुशैणी बंजार को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक ने चरस की खेप कहां से लाई है,इस बारे पूछताछ की जा रही है।










