कुल्लू, 6जनवरी
पुलिस थाना पतलीकुल की टीम ने रेनशेल्टर में बैठे एक महिला और पुरूष से चरस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार रात को पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्होंने 16 मील में बने रेनशेल्टर में एक महिला और पुरूष को बैठे देखा। पुलिस ने जब उनके पास पहुंची तो दोनों उनके पास रखी कोई वस्तु पीछे की ओर फेंक दी।
पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली तो उन्हें 230 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम तापे राम पुत्र केवल राम निवासी गांव पेच्कना डा0 अनाह तह0 बंजार जिला कुल्लू व उम्र 32 साल तथा महिला ने अपना नाम इन्द्रा देवी/ इन्दू पत्नी अखील नेगी गांव व डा0 छलाल तह0 भुन्तर जिला कुल्लू व उम्र 23 साल बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।