रोहड़ू
कोरोना काल में भी नशे करने वाले बाज नहीं आ रहें है। ऐसा हि मामला शनिवार को पुलिस थाना रोहड़ू के तहत सामने आया है।
बता दे मुख्य आरक्षी अमृत सिंह, विजय कुमार, आरक्षी अमन नेपटा व मनमोहन की टीम ने समोली में चिकन शॉप मालिक मोती लाल पुत्र उत्तम चंद निवासी गांव व डाकघर समोली तहसील रोहड़ू के कब्जे से 50 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा कि नशे व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि नशा बेचने वालों को संरक्षण न दें। लोग मिलकर नशे के विरुद्ध लड़ें व अपनी युवा पीढ़ी को इससे बचाएं।