लाहौल -स्पीति
तन्जिन वंगज्ञाल
लाहौल के क्वारिंग में हुए स्नो फेस्टिवल के तीसरे चरण के उद्घाटन अवसर पर केलांग में तैनात मुख्य आरक्षी राजेश कटोच को क्वारिंग के ग्रामीणों ने जनजातीय विकास और आईटी मंत्री डॉक्टर रामलाल मारकंडा द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना काल मे जागरूकता के लिए एएसआई मोहन को भी मंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त स्वस्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर, पुलिस के साथ साथ वाईडीए गरशा को भी उनके अतुल्य कार्य के लिए सम्मानित किया गया। लाहौल-स्पीति पुलिस में कार्यरत हैड कांस्टेबल राजेश कटोच को निस्वार्थ भाव से साथ वाईडीए गरशा की टीम के साथ मिलकर कोविड काल में ज़रूरी दवाईयां वितरित करने में पुलिस की ओर से महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने सोशल मिडिया के ज़रिए पिछ्ले कई महीनों से लोगों को कोविड के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं ।
राजेश कटोच ने सितंबर 2018 में अकस्मात बर्फबारी के दौरान सूरजताल से 85 लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाल चुके हैं। जिसके लिए उन्हें लाहौल की कई सामाजिक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। कटोच को पुलिस विभाग की ओर से भी डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए मनोनित भी किया गया है। समाज मे एक अलग पहचान बना चुके मुख्य आरक्षी राजेश कटोच ने बताया कि असल में पुलिस सेवा भी मानव सेवा ही है और मानव सेवा से बढ़कर और कुछ नहीं है। कहा कि इस तरह आगे भी मानव सेवा निरन्तर जारी रखने की कोशिश करेगे।